राज्य
22-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) के तत्वावधान में आयोजित 15वॉ ग्रीष्मकालीन फुटबाल कैंप 2025 का आयोजन 26 मई से 22 जून तक किया जायेगा। यहां जानकारी देते हुए डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष व हैड कोच डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की कैंप में पांच साल से लेकर 21 साल तक के बालक, बालिका कैंप में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि कैंप सुबह 6.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक और शाम के समय 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कैंप मंे एक्सपर्ट कोच फुटबाल की बारीकीयों से अवगत कराया जायेगा और कैंप मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पदक और सर्टिफिकेट दिया जायेगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025