इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी कार का कांच फोड़ उसमें रखा महिला का पर्स उड़ा दिया। घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास की है। पर्स में करीब सवा दो लाख रुपए रखे थे। संयोगितागंज थाना पुलिस के अनुसार रूपाली पति महेंद्र जैन उम्र अडतालीस साल निवासी हाईलिंक सिटी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रूपाली ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने अपनी कार एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दो के पास खड़ी की थी। जब वह लौटी तो देखा कार का कांच फूटा हुआ है और कार में रखा उसका पर्स गायब है। पर्स में सवा दो लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025