राज्य
22-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) समीपस्थ ग्राम भमोरी स्थित बागली में भक्तों द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाल श्री गजासीन शनैश्चर जयंती और श्रीमद् भागवत का शुभारम्भ किया। कलश यात्रा पर फूल बरसाकर ग्रामवासियों ने उसका स्वागत किया। आयोजक राजकुमार तिवारी टिंटू ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि विधायक महेन्द्र हार्डिया थे, विशेष अतिथि पार्षद एम.आई.सी. सदस्य नंदू पहाड़िया, राजेश उदावत एवं विजय अग्रवाल थे। यशराज तिवारी ने बताया कि गजासीन जयंती एवं श्रीमद् भागवत कथा 26 मई मंगलवार तक चलेगी, 27 मई को विशाल भण्डारा होगा। आनन्द पुरोहित/22 मई 2025