इन्दौर (ईएमएस) मालवा मिल परिसर में एक पेड़ पर तीन दिन से लापता शख्स का शव लटका मिला। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।परदेशीपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी परिजनों ने तीन दिन पहले दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। परदेशीपुरा थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम बसंत अशोक ईखे उम्र तैंतीस साल निवासी नई जीवन की फैल है। बताया जा रहा है कि वह भंवरकुआं क्षेत्र के एक गैरेज पर काम करता था। वह तीन दिन से लापता था। अभी यह साफ नहीं हुआ कि उसने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025