अब भारत बदल गया हैं अब जबाव देना सीख गया नई दिल्ली (ईएमएस)। मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर तीखा हमला कर कहा कि वह आतंकियों को पनाह और समर्थन देता है। उन्होंने यह बात बीएसएफ अलंकरण समारोह के दौरान कही। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी और अहम कार्रवाई को अंजाम दिया। गृह मंत्री शाह ने कहा, “जब हमारी सेनाएं पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों को तबाह करती हैं, तब पाकिस्तानी सेना नागरिक इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर जवाबी हमला करती है। पाकिस्तान की इन हरकतों से साफ हो जाता है कि पाकिस्तानी सेना खुद आतंकियों के साथ मिली हुई है।” उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 22 मिनट में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री शाह ने दो टूक कहा कि भारतीय सेना ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया, न कि पाकिस्तानी सेना या उनके सैन्य अड्डों को। गृह मंत्री शाह ने कहा, हमारी सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आतंक का जवाब आतंक से दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर से उजागर हो गया कि पाकिस्तान में आतंकवाद केवल मौजूद नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित है। शाह ने 2016 की सर्जिकल और 2019 के एयर स्ट्राइक का जिक्र कर कहा कि भारत पहले चुप रहता था, लेकिन अब जवाब देना सीख गया है। इस मौके पर बीएसएफ की तारीफ कर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ का योगदान अमूल्य है। उन्होंने बताया कि तकनीकी चुनौतियों वाली सीमाओं पर उन्नत निगरानी तकनीक अपनाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर की हालिया यात्रा का जिक्र कर उन्होंने कहा कि सीमाओं पर अब तकनीक आधारित सुरक्षा समाधान लागू किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने अंत में 1971 के युद्ध का उल्लेख कर कहा कि बीएसएफ के जवानों की वीरता को भारत और बांग्लादेश दोनों कभी नहीं भूल सकते। आशीष दुबे / 23 मई 2025
processing please wait...