ट्रेंडिंग
11-Jul-2025
...


-प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर भी बैठक में ले रहे हिस्सा नई दिल्ली,(ईएमएस)। एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव पर विचार के लिए गठित संविधान संशोधन (129वां) बिल पर संसद भवन में शुक्रवार को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक शुरु हुई है। इस बैठक में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जगदीश सिंह खेहर समिति के समक्ष कानूनी सुझाव और मत प्रस्तुत करेंगे। जेपीसी की इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, डॉ. संबित पात्रा समेत कई अन्य सदस्य संसद पहुंचे हैं। पीपी चौधरी की अध्यक्षता में गठित 39 सदस्यीय जेपीसी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह संशोधन विधेयक पर गहराई से विचार करे, सभी पक्षों को सुने और अपनी अंतिम सिफारिशें केंद्र सरकार को सौंपे। सांसदों को पहली बैठक में सौंपी गई थी रिपोर्ट 8 जनवरी को हुई पहली बैठक में सांसदों को 18,000 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसे एक ट्रॉली बैग में दिया गया। इसमें कोविंद समिति की रिपोर्ट, 21 अनुलग्नक की प्रतियां (हिंदी और अंग्रेजी में), और सॉफ्ट कॉपी भी शामिल थी। एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव देश में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से जुड़ा है। सरकार का कहना है कि इससे चुनावी खर्च घटेगा और प्रशासनिक कामकाज बाधित नहीं होगा, जबकि कुछ विपक्षी दल इसे संघीय ढांचे के खिलाफ मानते हैं। जेपीसी की यह बैठक विधेयक के भविष्य की दिशा तय करने में निर्णायक मानी जा रही है, क्योंकि इसमें संवैधानिक, कानूनी और व्यवहारिक पक्षों पर विशेषज्ञों की राय को महत्व दिया जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 11जुलाई25