मुम्बई (ईएमएस)। पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मो शमी की जगह शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के अनुसार शमी पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं। ऐसे मे अर्शदीप जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। अर्शदीप को टीम में जगह मिलने का कारण लगातार अच्छा प्रदर्शन करना रहा है। जब उन्हें अवसर मिला है उन्होंने अपने को साबित किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने का भी उन्हें लाभ मिला है इससे तेज गेंदबाजी आक्रमण को संतुलन मिलता है। वह ड्यूक्स गेंद के साथ दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के हालातों में जहां स्विंग गेंदबाजी मैच की दिशा तय करती है अर्शदीप काफी फायदेमंद हो सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता से भी बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता। साल 2023 में अर्शदीप ने काउंटी चैंपियनशिप में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच मैच में 13 विकेट लिए। इससे भी उन्हें वहां के हालातों का अधिक अंदाजा हुआ है। जिसके कारण माना जा रह है कि वह टेस्ट सीरीज प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल सत्र में भी अबतक पंजाब किंग्स की ओर से काफी विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो पिछले साल दलीप ट्रॉफी में अर्शदीप ने जबरस्त गेंदबाजी की थी। उनके अबतक 21 प्रथम श्रेणी मैचों में 66 विकेट हैं। गिरजा/ईएमएस 24 मई 2025