बीएसएफ और नौसेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं भेजी अहमदाबाद (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियों काफी सक्रिय हो गई है। इसके बाद देश के अंदर से पाकिस्तान के जासूसों को खोजा जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई कर एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहदेव सिंह गोहिल के रूप में हुई है। गुजरात एटीएस के मुताबिक, गोहिल ने बीएसएफ और भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान के एजेंट को साझा की है। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस ने बताया कि, कच्छ से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता गोहिल को गिरफ्तार किया। हमें जानकारी मिली थी कि वह बीएसएफ और भारतीय नौसेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट से साझा कर रहा था। आरोपी को 1 मई को प्रारंभिक जांच के लिए बुलाया गया था। पता चला कि जून-जुलाई 2023 के दौरान गोहिल व्हाट्सएप के द्वारा अदिति भारद्वाज नाम की लड़की के संपर्क में आया था। उससे बात करने पर पता चला कि वह पाकिस्तानी एजेंट है। पाकिस्तानी जासूस ने बीएसएफ और भारतीय नौसेना के निर्माणाधीन या नए बने स्थलों की तस्वीरें और वीडियो मांगीं। उसने व्हाट्सएप के जरिए तस्वीरें और वीडियो साझा करना शुरू कर दिया। उसने अपने आधार कार्ड पर एक सिम कार्ड खरीदा और ओटीपी की मदद से अदिति के लिए उस नंबर पर व्हाट्सएप सक्रिय कर दिया। पाकिस्तान जासूस के नाम से व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे। आशीष दुबे / 24 मई 2025