मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। इस टीम में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी श्रेयस अय्यर सहित इन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और उन्होंने इस सत्र में काफी रन बनाये हैं। उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए थे। टीम में वापसी के बाद से ही श्रेयस ने जिस प्रकार चैम्पियंस ट्रॉफी सहित सभी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया उससे माना जा रहा था कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ। इससे श्रेयस के प्रशंसक निराश होने के साथ ही हैरान हैं। वहीं बल्लेबाज सरफराज खान ने भी घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं। अब तक जो भी टेस्ट उन्हें खेलने मिले हैं उसमें सरफराज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया था। सरफराज ने रणजी के अलावा अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में भी काफी रन बनाये हैं और इसके बाद भी उनकी लगातार उपेक्षा से सभी हैरान हैं। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में वह स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के विकल्प भी माने जाते है। उभरते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगज मिली और ऐसे में माना जा रहा था कि इस गेंदबाज को टीम में जगह मिलेगी पर ये गलत साबित हुआ। गिरजा/ईएमएस 24 मई 2025