लंदन (ईएमएस)। यूके की प्रतिष्ठित रेटिंग संस्था स्काईट्रैक्स ने जापान के टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट को वर्ष 2025 का वर्ल्ड्स क्लीनेस्ट एयरपोर्ट घोषित किया है। इस खिताब के साथ ही हानेडा ने वैश्विक स्तर पर एक नई मिसाल कायम कर दी है। एयरपोर्ट की इतनी बेहतरीन सफाई है कि फर्श में अपनी परछाई भी साफ नजर आती है। इसकी चमक और सुव्यवस्था ने दुनिया के तमाम बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डों को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे स्थान पर सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट रहा है, जो कई मायनों में श्रेष्ठ माना जाता है। इसने वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट डाइनिंग और वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट वॉशरूम्स जैसे खिताब भी जीते हैं। चांगी को एशिया का बेस्ट एयरपोर्ट भी घोषित किया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर कतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा है, जिसने वर्ल्ड्स बेस्ट एयरपोर्ट शॉपिंग और मिडिल ईस्ट बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब अपने नाम किया है। चौथे स्थान पर दक्षिण कोरिया का सियोल इंचियोन एयरपोर्ट और पांचवें पर हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा। जापान ने इस सूची में अपना दबदबा बखूबी दिखाया है। टॉप 10 में उसके तीन और एयरपोर्ट – सेंट्रायर नागोया, टोक्यो नारिता और कंसाई शामिल हैं। इसके अलावा ताइवान का ताओयुआन और स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। एशिया के एयरपोर्ट्स ने साफ-सफाई के मामले में पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है। स्काईट्रैक्स की एक अन्य श्रेणी में बहरीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिलियन यात्रियों तक की श्रेणी में सबसे साफ एयरपोर्ट चुना गया है। इससे साफ हो जाता है कि एयरपोर्ट छोटा हो या बड़ा, अगर प्रतिबद्धता हो तो सफाई में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। जापान के टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सफाई सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि उनकी संस्कृति का हिस्सा है। सुदामा/ईएमएस 25 मई 2025