मुंबई (ईएमएस)। आम लोग हों या बॉलीवुड सितारे गर्मी का मौसम पूरे देश में लोगों को परेशान कर रहा है। हर कोई 40 डिग्री तापमान में खुद को ठंडा और राहत में रखने के नए-नए तरीके आजमा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर यह दिखाया है कि इस चिलचिलाती गर्मी में भी कैसे खुद को हेल्दी और फ्रेश रखा जा सकता है। करिश्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उनके फैंस इस समर स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं। करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वह पूल के किनारे बैठी हुई नजर आ रही हैं और हाथ में तरबूज का एक ताजा टुकड़ा पकड़े हुए पोज़ देती दिख रही हैं। करिश्मा ने इस पोस्ट को कैप्शन भी दिया जो गर्मियों की ताजगी और सादगी को बखूबी बयां करता है। इन तस्वीरों में उन्होंने मरून रंग का सूट पहन रखा है और उनका मेकअप बेहद हल्का और नेचुरल है, जो समर लुक के लिए एकदम परफेक्ट माना जा सकता है। इस लुक में करिश्मा बेहद एलिगेंट और फ्रेश लग रही हैं। फैंस न सिर्फ उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके इस हेल्दी और आसान समर टिप को भी फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं। करिश्मा का यह अंदाज एक बार फिर यह साबित करता है कि सादगी में भी स्टाइल और सेहत दोनों का ध्यान रखा जा सकता है। तरबूज जैसे फलों का सेवन न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि गर्मी से होने वाली थकान और सुस्ती को भी दूर करता है। करिश्मा के इस अंदाज से यह सीख मिलती है कि कभी-कभी छोटी-छोटी खुशियां भी हमें गर्मी जैसे मौसम में राहत और आनंद दे सकती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा जल्द ही वेब सीरीज ब्राउन में नजर आएंगी, जिसमें वह एक डिटेक्टिव की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले उन्हें फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार और अंदाज को काफी सराहा गया था। डेविड/ईएमएस 25 मई 2025