25-May-2025
...


-पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आंशका भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित छावनी पठार में रहने वाली युवती ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हादसे से पहले मॉ ने जब देर रात उसे देखा तो वह किसी दोस्त से बात कर रही थी, फिर वह मां के पास जाकर सो गई थी। और अलसुबह जब मॉ की नींद खुली तो उसका शरीर फंदे पर लटका नजर आया। करीब 6 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को हादसे का कारण प्रेम-प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार, नेहा लोधी (19), छावनी पठार में रहती थी। वह तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ चुकी है। उसके माता-पिता और भाई मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। 22-23 मई की रात घर में नेहा के अलावा मां और छोटा भाई था। खाना खाने के बाद भाई दूसरे कमरे में जाकर सो गया था, वहीं देर रात तक अपने किसी दोस्त से मोबाइल पर बात करने के बाद नेहा भी मां के साथ सो गई थी। बाद में अलसुबह 6 बजे मां की नींद खुली तो उन्हें नेहा का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सरपंच के माध्यम से घटना की सूचना दी थाने में दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब युवती का शव घर पर ही रखा था। शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से नजर आने के चलते पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। जॉच टीम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनो के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 25 मई