अहमदाबाद,(ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। 26 और 27 मई को होने वाले इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर में रहेंगे। इस दौरान वे तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे और लगभग 83,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 26 मई को सुबह 10 बजे वडोदरा आगमन होगा। इसके बाद वे दाहोद पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दाहोद में पीएम मोदी 24,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार लोकोमोटिव निर्माण इकाई, जल परियोजनाएं और स्मार्ट सिटी के तहत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दाहोद में तैयार देश के पहले 9000 एचपी के लोकोमोटिव इंजन को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। भुज में होगा रोड शो पीएम मोदी दोपहर में कच्छ जिले के भुज पहुंचेंगे, जहां भव्य रोड शो के बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां ऊर्जा, जल, आवास, सड़कों और पवित्र स्थलों के विकास से जुड़ी 53,414 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। अहमदाबाद में शाम को होगा भव्य रोड शो 26 मई की शाम पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज सर्किल तक 2 किलोमीटर लंबे रोड शो का आयोजन किया गया है। पूरे मार्ग पर एस-400, ब्रह्मोस मिसाइल, फाइटर जेट्स और सैनिकों के कटआउट्स लगाए गए हैं। सड़कों पर तिरंगे और त्रिवर्ण पट्टियों से सजावट की गई है। गांधीनगर में अंतिम दिन के कार्यक्रम 27 मई को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित समारोह में 5,536 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22,055 घरों का उद्घाटन, साबरमती रिवरफ्रंट चरण-3, शहरी विकास योजनाओं और जल पाइपलाइन परियोजनाएं शामिल हैं। हिदायत/ईएमएस 25मई25