दतिया ( ईएमएस ) भांडेर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रविन्द्र श्रीवास्तव (50 वर्ष), निवासी सिकंदरपुर मोहल्ला वार्ड नंबर-1 दतिया कलेक्ट्रेट की नकल शाखा में बाबू के पद पर कार्यरत थे। रविन्द्र श्रीवास्तव अपनी बेटी महिमा के प्रेम विवाह से खुश नहीं थे। महिमा ने ग्वालियर निवासी अजय सिसोदिया से प्रेम विवाह किया था। शादी में मां और भाई की सहमति थी, लेकिन पिता ने इसे स्वीकार नहीं किया। शनिवार को वे घर से बेटी की शादी में शामिल होने की बात कहकर निकले थे, लेकिन ग्वालियर नहीं पहुंचे। रविवार सुबह उनका शव घर से करीब 700 मीटर दूर टीवी टावर के पास एक खेत में मिला। उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।