अमृतसर (ईएमएस)। अमृतसर में जंडियाला गुरु से अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की छेहरटा के पास गुरद्वारा साहिब के नज़दीक गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस के मुताबिक, जंडियाला से हरजिंदर सिंह अमृतसर के छेहरटा में एक समारोह में आए। जैसे ही वह बाहर निकले तो नकाबपोश व्यक्तियों ने हरजिंदर सिंह पर फायरिंग कर दी और हरजिंदर सिंह की मौत हो गई। पंजाब पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, जब हरजिंदर सिंह अपने रास्ते पर जा रहे थे, तो तीन से चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके पास आए और उन पर गोलियां चला दीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनके भाई और बहनोई के अनुसार, हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले भी उनके घर पर गोलियां चलाई थीं और उन्हें धमकियां दी थीं। आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। सुबोध\२५\०५\२०२५