क्षेत्रीय
26-May-2025


-सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने ग्राम मरोड़ा पहुंचकर ग्रामीणों को बिजली कटौती से दिलाई निजात, व्यवस्था हुई बहाल* नर्मदापुरम(ईएमएस)। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि विगत दिनों से सोहागपुर विधानसभा में रामपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मरोडा, सोनतलाई, सिलारी,लोहारिया, तारारोडा सहित कई गॉवों में बिजली विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गई थी। जिससे ग्रामीण जन इस भीषण गर्मी में परेशान थे। रविवार को विधायक सिंह खुद मौके पर जाकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ शिविर लगाकर चर्चा कर, ग्रामीणजनों की समस्या का निदान करवाया गया। विधायक श्री सिंह द्वारा आमजन को समय पर बिजली बिल भुगतान करने समझाईश दी गई और मौके पर ही शिविर में संबंधित ग्राम के ग्रामीणों से बिजली बिल का भुगतान करवाया और सम्बन्धित ग्रामों से लाखों रुपए का बिजली बिल का भुगतान हुआ। शिविर में कुछ ग्रामीणों का कहना था कि नियमित भुगतान के बाद भी बिल में अतिरिक्त चार्ज किया रहा है। वहीं शिविर में मौजूद बिजली के वरिष्ठ अधिकारी उपमहाप्रबंधक श्री पांडे द्वारा बताया गया कि अधिकांश ग्रामीणों के बिल भुगतान ना होने के कारण बिजती आपूर्ति बंद की गयी थी, जिसे आंशिक भुगतान के पश्चात पुनः बहाल किया जा रहा है। बिजली कटौती के संबंध में सोहागपुर विधायक श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस के राज गांवों से लेकर शहरों तक बिजली की घंटों घंटों तक कटौती होती थी और आज किस मुंह से कांग्रेस वाले बोल रहे हैं कि गांवों में बिजली नहीं रहती। कांग्रेस केवल जनता को गुमराह करने का काम करती है। जबकि भाजपा की सरकार 24 घंटे गांव से लेकर शहरों तक बिजली देने का काम कर रही है। राजीव अग्रवाल/26मई2025