मनोरंजन
27-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों को देखकर हर कोई काफी हैरान और शॉक्ड नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में बिपाशा पहले से काफी मोटी नजर आ रही हैं। डिलीवरी के बाद बिपाशा बसु का वजन बढ़ा जरूर था, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के टच में बनी रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने पिछली पोस्ट तीन दिन पहले की थी जिसमें उन्होंने कैट आय सनग्लासेज पहने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में बिपाशा बिलकुल नॉर्मल नजर आ रही हैं। उनका वेट भी उतना नहीं है जितना वायरल फोटोज में दिखाया जा रहा है। बात सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की करें तो उन्हें साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये बिपाशा बसु की जिम से बाहर निकलते हुए हाल ही में ली गई तस्वीरें हैं। कई लोगों ने पोस्ट में लिखा है कि एक वक्त पर पोस्टर गर्ल रहीं बिपाशा बसु कितनी बदल गई हैं। बता दें कि इन वायरल तस्वीरों का कोई भी आधिकारिक पोस्ट नहीं किया गया है और ज्यादातर अकाउंट जो इन तस्वीरों को साझा कर रहे हैं वो वैरिफाइड नहीं हैं। बिपाशा की वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर बहुत से लोग उनका ऑफिशियल अकाउंट विजिट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में बिपाशा बसु के आधिकारिक अकाउंट पर कमेंट किया, कौन-कौन यहां पर बिपाशा की वायरल फेक फोटोज देखकर यहां आया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, बिपाशा बहुत से लोग सोशल मीडिया पर तुम्हारी फर्जी तस्वीरें साझा करके दावा कर रहे हैं कि तुम्हारा लुक और अपीयरेंस पूरी तरह बदल गया है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि तुमने भी इन ट्रोल्स की वायरल की हुई तस्वीरें देखी होंगी। बस ये कहना चाहूंगा कि इस बारे में मत सोचना ऐसे लोगों से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु आखिरी बार फिल्म वेलकम टु न्यूयॉर्क में नजर आई थीं। साल 2018 में आई यह फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी और इसमें बिपाशा बसु का गेस्ट अपीयरेंस था। सुदामा नरवरे/27 मई 2025