क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी साहू छिंदवाड़ा से पैदल चलकर सौंसर के पास स्थित जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंची। वे रविवार को इस धार्मिक यात्रा के लिए छिंदवाड़ा से रवाना हुई थीं। मंगलवार की सुबह वे जामसंावली पहुंची। इस समय सांसद बंटी विवेक साहू और परिवार के अन्य सदस्य भी मंदिर पहुंचे। यहां सभी ने हनुमानजी की पूजा अर्चना की औरउनका आशीर्वाद लिया। ईएमएस/मोहने/ 27 मई 2025