अंतर्राष्ट्रीय
27-May-2025


वॉशिंगटन (ईएमएस)। भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर एडवाइजर जेसन मिलर को वॉशिंगटन में अपना लॉबिस्ट अपॉइन्ट किया है। यह कदम तब उठाया गया जब हाल ही में 7 मई से 10 मई तक 4 दिन संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें तेज कर दी हैं। भारत अमेरिका में अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए 1950 के दशक से लॉबिंग फर्मों का इस्तेमाल कर रहा है। भारत अब तक बीजीआर गवर्नमेंट अफेयर्स, स्क्वायर सैंडर्स एंड डेम्पसी और रोसेन एंड फ्रेड जैसी लॉबिंग फर्मों को सर्विस ले चुका है। 2019 में जब भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया था, तब भी अपनी पॉजिटिव इमेज बनाने के लिए अमेरिकी लॉबिंग फर्म कॉर्नरस्टोन गवर्नमेंट अफेयर्स की सर्विस ली थी। उधर वहीं पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड कीथ शिलर को अमेरिका में अपना प्रतिनिधि बनाया है। सुबोध\२७\०५\२०२५