29-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके में किराने की दुकान पर कथित तौर पर गाय का मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि दुकान से एकत्र मांस के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके में किराने की दुकान पर कथित तौर पर गाय का मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने गुरुवार (28 मई) को बताया कि दुकान से एकत्र मांस के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता विजय नगर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग है। उसने दावा किया कि उसने बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव निवासी 44 वर्षीय चमन कुमार की दुकान से 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मांस खरीदा था। उसने कहा कि उसे बाद में संदेह हुआ कि यह गाय का मांस है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध गोमांस की बिक्री की बात फैलने के बाद, विभिन्न संगठनों के सदस्य चमन कुमार की दुकान के बाहर इकट्ठा हुए। हंगामा किया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम को जानने के लिए आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उसकी समीक्षा की जा रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नईदिल्ली/ईएमएस/29/मई /2025