सूरत (ईएमएस)| हजीरा में ओएनजीसी कंपनी के निकट बाइक समेत खुली गटर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई| बीती रात यह घटना उस समय हुई जब फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाला युवक नौकरी से अपने घर की ओर जा रहा था| देर रात तक युवक घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी| दूसरी ओर आज सुबह युवक की लाश खुली गटर से बरामद हुई| जानकारी के मुताबिक सूरत के क्वास स्थित धर्मनंदन सोसायटी में रहनेवाला 25 वर्षीय सुभाष छोटूराम फूड डिलीवरी करने वाली स्वीगी कंपनी में बतौर डिलीवरी बोय काम करता था| बीती रात सुभाष डिलीवरी का काम खत्म होने के बाद मोटर साइकिल पर अपने घर की ओर लौट रहा था| रास्ते में हजीरा स्थित ओएनजीसी कंपनी के निकट सर्विस रोड पर खुली गटर में सुभाष बाइक समेत जा गिरा| इस घटना में गंभीर चोट लगने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई| दूसरी ओर सुभाष के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी| काफी खोजबीन के बाद भी सुभाष की कोई खैर खबर नहीं मिली| आज सुबह खुली गटर के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बाइक समेत युवक को गटर में पड़ा देख पुलिस और फायर विभाग को घटना की सूचना दी| खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई| दमकल की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला| पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| सतीश/30 मई
processing please wait...