कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम अंतर्गत बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में अर्ध रात्रि डेढ़ दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर आतंक मचाते हुए हंगामा व हमला किया। ऑफिसर कालोनी के पास भय का माहौल निर्मित रहा। राजस्व कर वसूली सुपरवाइजर व साथी के साथ मारपीट की गई। प्रार्थी बांकीमोंगरा में निवासरत है। वह नगर पलिका बांकीमोंगरा मे रेवैन्यु टैक्स कलेक्शन सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है, उसने आरोप लगाया हैं की उसके साथ 06 जून को 15-20 की संख्या में लोगों ने गाली-गलौच कर जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे से 11:30 बजे के बीच अपने घर की ओर जाने के लिये निकला था कि ऑफिसर कालोनी के पास दो पहिया वाहन पर सवार चार युवकों के द्वारा रास्ता रोक कर गाली-गलौच की गई। उनके हाथ में बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक एवं धारदार चाकू था। एकाएक सफेद रंग की ब्रेजा कार एवं 3 बाईक पर और युवक आ पहुंचे और उसके साथ मारपीट की गयी। बीच-बचाव में उसके साथी एवं उसे बहुत चोट आयी है। बांकीमोंगरा थाना में कथित आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 (2), 115(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। 09 जून / मित्तल
processing please wait...