लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरून ग्रीन ने कहा है कि पीठ की सर्जरी से पहले उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बात की थी और इससे उनका हौंसला बढ़ा था। ग्रीन के अनुसार जब बुमराह की बातों से उनका मनोबल बढ़ा और सारी आशंकाएं निकल गयीं। ग्रीन को पिछले साल पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। यह चोट हालांकि 9 से 12 महीनों में स्वाभाविक रूप से ठीक हो सकती थी पर उन्होंने अक्टूबर में सर्जरी करवाने का फैसला किया। ग्रीन ने कहा, ‘बुमराह ने सर्जरी करवाने से एक रात पहले मुझसे बात की थी। वह उस समय भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेल रहे थे। ऐसी कुछ बातें असल में काफी खास होती हैं और आपको इससे बहुत अच्छा महसूस होता है। उनके जैसे किसी व्यक्ति का साथ मिलना और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते देख कर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। ग्रीन 2023 आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस में शामिल थे। उस समय बुमराह सर्जरी के कारण टीम से बाहर थे। वह इस सर्जरी के कारण 2022 टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाये थे। सर्जरी के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और भारत को 2023 एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद पिछले साल टी20 विश्व कप विजेता बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। बुमराह इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों में 32 विकेट लेकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। ग्रीन ने कहा ‘सर्जरी का मुख्य कारण हड्डी के कुछ अतिरिक्त भाग को अलग करना था। जाहिर है कि मेरे ‘एल4 में थोड़ी परेशानी थी और रीढ़ के उस हिस्से पर अतिरिक्त हड्डी विकसित हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘मझे इस हड्डी के कारण झुकने में भी परेशानी हो रही थी। इस अतिरिक्त हड्डी के कारण दूसरी हड्डियों पर दबाव पड़ा जिससे वहां भी समस्या हो गई। यह पीठ की चोट के मामले में बेहद दुर्लभ। ग्रीन के इस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। हाल में उन्होंने वह ग्लूस्टरशायर के लिए पांच काउंटी क्रिकेट मैचों में तीन शतक लगाकर टेस्ट टीम में वापसी की है। गिरजा/ईएमएस 10जून 2025