राष्ट्रीय
10-Jun-2025
...


-यूजर ने महानायक की उम्र पर कसा तंज, अमिताभ ने दिया करारा जवाब मुंबई,(ईएमएस)। सदी के महानायक 82 साल में अमिताभ बच्चन पर्दे और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। फैंस के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिस पर फैंस रिएक्ट भी करते हैं। आधी रात के बाद अमिताभ सोशल मीडिया का पोस्ट शेयर करते है। हाल ही में किसी ने अमिताभ की बढ़ती उम्र को लेकर तंज कसा तो बिग बी ने उसे करारा जवाब दिया और उस यूजर की बोलती बंद कर दी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक यूजर की ‘उम्र’ वाली टिप्पणी पर तीखा जवाब देकर सुर्खियां बटोरीं। बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन इसने एक बार फिर ‘बिग बी’ के बेबाक अंदाज और आलोचनाओं को हंसते-हंसते हल करने की क्षमता को साबित कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट में कहा ‘अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो..सो जाइये अब, उम्र हो गई आपकी।’ इस पर बिग बी ने जवाब दिया। एक दिन तुम्हारी भी उम्र हो जाएगी। ईश्वर ने चाहा। अमिताभ ने एक और ट्वीट किया ‘गैजेट्स टूट जाते हैं, पर लंबी उम्र बनी रहती है। इस पर यूजर ने लिखा समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी। अमिताभ को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने उसे जवाब दिया ‘मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद, ईश्वर की कृपा। अमिताभ ने इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ के ट्वीट्स चर्चा में रहे। कुछ हफ्ते पहले उनके खाली पोस्ट ने भी फैंस को हैरान कर दिया था। 28 फरवरी 2025 को अपने ब्लॉग में अमिताभ ने खुलासा किया कि वह कैसे कई मीटिंग्स में हिस्सा लेते हैं और प्रोजेक्ट्स को स्वीकार या मना करने का मुश्किल फैसला करते हैं। उन्होंने कहा कि दशकों लंबे करियर के बाद भी, मैं अक्सर सोचता हूं कि क्या मैं अपने मिलने वाले अवसरों को पूरा न्याय दे पा रहा हूं। उन्होंने कहा था कि अब सिर्फ डायलॉग याद करना ही मुश्किल नहीं होता, बल्कि उम्र के साथ आई समस्याओं को मैनेज करते हुए परफॉर्मेंस देना भी एक चैलेंज है। मैं अक्सर घर पर अपने काम को लेकर सोचता हूँ कि कहां गलतियां हुईं और कैसे सुधार कर सकता हूं। बता दें अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम कर चुके हैं। सिराज/ईएमएस 10जून25