नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिणी दिल्ली में लाजपत नगर में तीन आरोपितों ने एक अधिवक्ता को हनी ट्रैप फंसाकर एक पार्क में बुलाकर उनकी जमकर पिटाई की। फिर आरोपितों ने पीड़ित से 50 हजार रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में लाजपत नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में भजनपुरा निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार वह जिला अदालत में वकील है। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले उनके पास एक नंबर से व्हाट्सऐप काल आई। काल करने वाली युवती ने अपना नाम श्रृष्टि बताया। वहीं, इस पर पीड़ित अधिवक्ता अपने क्लाइंट पंकज के साथ उसकी गाड़ी से लाजपत नगर पहुंच गया। वहां उसे महिला मिली। पंकज अपनी गाड़ी में बैठा रहा और अधिवक्ता युवती से पार्क के बाहर खड़ा होकर बात करने लगा। तभी श्रृष्टि ने उसे पार्क में चलने के लिए कहा तो वह उसके साथ चले गए। जब वह पार्क में बैठे तो तभी महिला के तीन साथी आ गए। अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और मारपीट की। इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित से 50 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए। आरोपितों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। फिर पीड़ित ने अपने क्लाइंट की मदद से पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/जून/2025
processing please wait...