जमैका (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली उनसे तब नाराज हो गये थे जब उन्होंने कहा था कि विराट और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की योजना बना रहे है और इसी कारण विराट घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे। डिविलियर्स के अनुसार बाद में उन्हें लगा कि इस प्रकार की निजी बातों को बोलकर उन्होंने गलती की है। इसके बाद एक अन्य वीडियो में डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने इस प्रकार की गलत खबर देकर सही नहीं किया था। थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पहला खिताब जीतने के बाद कोहली और डिविलियर्स की फिर मुलाकात हुई। । इसमें दोनो गर्मजोशी से मिले। डिविलियर्स ने ये भी कहा कि कोहली ने उनसे कुछ समय पहले ही दोबारा बात करना शुरू किया था डिविलियर्स ने कहा, मुझे हमने इस बारे में बात की थी। वह पिछले छह महीनों से मेरे संपर्क में है। भगवान का शुक्र है है क्योंकि कुछ समय पहले जब वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तब मैं उनसे मिलने आया था। इसलिए जब उन्होंने मुझसे फिर से बात करना शुरू किया, तो मुझे काफी अच्छा लगा। गौरतब है कि डिविलियर्स ने काफी लंबे समय तक आरसीबी में विराट के साथ खेला है और दोनो ही काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। गिरजा/ईएमएस 16 जून 2025