नई दिल्ली (ईएमएस)। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है कि नए फीचर्स के साथ यूजर्स ज्यादा से ज्यादा चैनल और बिजनेस को आसानी से खोज पाएंगे। कंपनी ने कहा कि हम अपने अपडेट टैब के लिए कुछ नए फीचर पेश कर रहे हैं। हमने पिछले दो वर्षों में टैब को आपके लिए वॉट्सएप पर कुछ नया खोजने की जगह बनाने के लिए काम किया है और अब इस प्रतिदिन 1.5 बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। हम अपने यूजर्स के उत्साह को देखकर प्रेरित हुए हैं और वॉट्सऐप पर एडमिन, संगठनों और व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं। वर्तमान में वॉट्सएप पर अपडेट्स टैब पर यूजर को स्टेटस और चैनल्स की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कहा है कि इस टैब पर चैनल सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब करने के साथ सपोर्ट कर सकते हैं। वे मंथली फीस के साथ चैनल से एक्सक्लूसिव अपडेट्स पा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कहा, जब आप डाइरेक्ट्री में देख रहे होंगे, तब हम आपको नए चैनल खोजने में मदद करने वाले हैं, जो आपके लिए दिलचस्प होगा हैं। पहली बार, एडमिन के पास अपने चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने का एक तरीका होगा। कंपनी के अनुसार, किसी नए बिजनेस को खोजना अब आसान हो जाएगा। स्टेटस में बिजनेस द्वारा प्रचारित किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर यूजर आसानी से बिजनेस से बातचीत शुरू कर पाएंगे। हालांकि कंपनी की ओर से इन नए फीचर्स को अभी लांच नहीं किया है, बहुत जल्द नए बदलावों को पेश किया जाएगा। आशीष/ईएमएस 19 जून 2025