इन्दौर (ईएमएस) शादी करने के लिए 1 लाख 91 हजार लेने के बाद भी बहाना बनाकर पत्नी की तरह नहीं रहने और शादी के दो दिन बाद ही फरार होने की कोशिश करने वाली लुटेरी दुल्हन को उसकी दो महिला सहयोगी सहित युवक ने कमरे में बंद कर पुलिस बुला उन्हें पुलिस के हवाले किया। इस दौरान लुटेरी दुल्हन की साथी महिला ने खुद को इन्दौर की विधानसभा क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला का रिश्तेदार बता युवक को धमकाया भी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले में बताया जा रहा है कि संजय बैरागी उम्र पैंतीस साल निवासी बिछड़ोंद जिला उज्जैन जो कि ड्राइवर का काम करता है की शादी नही हो रही थी उसके एक रिश्तेदार ने इंदौर के लक्ष्मणपुरा की भावना मराठे से उसकी बात करवाई जिसके बाद भावना ने उससे वीडियो कॉल पर बात की, फिर उसका घर देखा और शादी तय हुई। शादी के लिए शपथ पत्र भी बनवाया था और उसमें शादी की तारीख 6 माह पूर्व की लिखी गई। बताया जा रहा है कि संजय बैरागी से भावना ने 1 लाख 91 हजार रुपए शादी करने हेतु लिए थे लेकिन न तो वह पत्नी की तरह रही और न ऐसा व्यवहार किया। संजय के अनुसार दो दिन तक उसने पीरियड का बहाना बनाया और शादी के 2 दिन बाद ही 19 जून को वह भागने की तैयारी में थी। जब 2 महिलाएं उसे लेने आई तो संजय को शक हुआ उसने उसे कमरे में बंद कर पुलिस बुला ली और पुलिस के हवाले कर दिया। उन दो महिलाओं में से एक ने खुद को विधायक गोलू शुक्ला की रिश्तेदार बताते हुए संजय तथा पुलिस को धौंस भी दी लेकिन पुलिस ने तीनो महिलाओ को गिरफ्तार कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 20 जून 2025