16-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से जुड़े सवालों पर जवाब मांगा जा सकता है। ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया के तहत कृषि उपकरण वितरण में अनियमितताओं और उद्योग स्थापना के चलते आमजन को हो रही परेशानी जैसे मुद्दे सदन में उठ सकते हैं। इसके अलावा, आज की कार्यवाही के दौरान तीन नए विधेयक पेश किए जाने की संभावना है, जबकि दो विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पूरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह 11 बजे अपने निवास से रवाना होकर 11:30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और शाम 6 बजे तक सदन की गतिविधियों में उपस्थित रहेंगे। शाम 6 बजे विधानसभा परिसर में ‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विधायक, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार और उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप भी समारोह में मौजूद रहेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 जुलाई 2025