:: स्टेशन की प्रति घंटे 10,800 यात्रियों की क्षमता होगी :: :: पुराना रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण के दौरान पूरी तरह चालू रहेगा :: इन्दौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन्दौर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। पुनर्विकास परियोजना का खाका अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सिटी बस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में रेलवे अधिकारियों ने प्रस्तावित पुनर्विकास परियोजना की विस्तृत जानकारी साझा की और जनप्रतिनिधियों व शहर के प्रबुद्धजनों से सुझाव प्राप्त किए। बैठक में बताया गया कि रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के दौरान पुराना रेलवे स्टेशन पूरी तरह चालू रहेगा, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह भी बताया गया कि इन्दौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7,500 यात्री यात्रा करते हैं और 52 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन इन्दौर से संचालित होती हैं। प्रस्तावित योजना के अनुसार, स्टेशन की प्रति घंटे 10,800 यात्रियों की क्षमता होगी और इसका डिज़ाइन आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर वाले पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन में लगने वाली बिजली का बड़ा हिस्सा सोलर एनर्जी प्लांट से बनने वाली बिजली के जरिये हासिल किया जाएगा। स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, गुजरात की एक कंपनी को इसका काम दिया गया है। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से इन्दौर जैसे शहर को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। यह परियोजना इन्दौर के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और शहर की पहचान और यात्री अनुभव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। उन्होने कहा कि इस बैठक में प्राप्त सुझाव से इस परियोजना को और अधिक जनोपयोगी और प्रभावी बनाएंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने यात्री सुविधाओं, ट्रैफिक प्रबंधन, स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, पार्किंग और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद् के सदस्य व पार्षदों के साथ ही रेलवे अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, शहर की सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उमेश/पीएम/20 जून 2025
processing please wait...