मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे का शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। शो को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, जबकि मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी इसमें जज की भूमिका निभा रहे हैं। कॉमेडी और कुकिंग के इस दिलचस्प फॉर्मेट में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं अब शो में अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की पूरी स्टारकास्ट ने अपनी मौजूदगी से माहौल और भी रंगीन बना दिया है। इस स्पेशल एपिसोड में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है जिसमें सारा अली खान की कुकिंग स्किल्स को लेकर करण कुंद्रा मस्ती करते दिखते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी सितारों को पकौड़े बनाने का टास्क दिया जाता है। जैसे ही सारा बेसन देखती हैं, वह कहती हैं कि इससे तो फेस पैक बना सकते हैं। फिर जब सारा को प्याज काटने में दिक्कत होती है, तो करण कुंद्रा हंसते हुए कहते हैं, “सारा, अच्छा हुआ तुमने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन चुना।” सारा जब पूछती हैं क्यों?, तो करण जवाब देते हैं, “क्योंकि मैंने तुम्हारी कुकिंग स्किल देख ली है, तुमसे खाना तो नहीं बनने वाला।” करण की बात पर सारा मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मेरी तो पूरी इमेज खराब हो रही है।” इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं और माहौल मजेदार हो जाता है। सुदामा/ईएमएस 27 जून 2025