खेल
27-Jun-2025


पूर्व क्रिकेटर बिशप ने नाराजगी जतायी बारबाडोस (ईएमएस)। यहां वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिेकेट टेस्ट मैच में तीसरे अंपायर के 5-5 गलत फैसलों पर विवाद उठे हैं। मैच के पहले दो दिनों में ही 24 विकेट गिर चुके हैं और मुकाबला रोमांचक हो गया है। थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के इन गलत फैसलों से मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ही अधिक नुकसान हुआ है क्योंकि इन 5 में से 4 फैसले उनकी टीम के खिलाफ गये हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी तीसरे अंपायर के फैसलों पर सवाल उठाये हैं। दूसरे दिन के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड की एक गेंद को एक रन के लिए खेला। ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान पैट कमिंस को लगा कि गेंद पहले पैड पर लगी है, इसलिए उन्होंने डीआरएस की अपील की। तो तीसरे अंपायर ने यह सोचकर नॉट-आउट फैसला सुनाया कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी। पैट कमिंस और हेजलवुड इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए मैदानी अधिकारियों के पास गए पर कुछ लाभ नहीं हुआ। इसके बाद रोस्टन भी गलत फैसले से प्रभावित हुए। पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू की अपील की जिसे अंपायर ने मान लिया। रोस्टन ने डीआरएस लिया पर अंपायर का फैसला नहीं बदला। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। मेरे विचार से रोस्टन आउट नहीं थे।। यह सिलसिल आगे भी चला। दोपहर के सत्र में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शानदार कैच पकड़ लिया पर अंपायर कैच ने फैसला तीसरे अंपायर को सौंप दिया। रिप्ले में देखा गया कि कैरी ने जब गेंद पकड़ी तो गेंद का कुछ हिस्सा जमीन पर लगा था, इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने होप को आउट करार दिया। दूसरे दिन के अंत में एक बार फिर यही हुआ वेस्टइंडीज के कैमरून ग्रीन एलबीडब्यू की अपील से बच गए। रिप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से पहले पैड पर लगी थी। हालांकि, होल्डस्टॉक ने एक बार फिर गलत फैसला लेकर नाट आउट दिया। पहले दिन ट्रेविस हेड के मामले में शमर जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने कैच पकड़ा था पर अंपायर ने आउट नहीं दिया। गिरजा/ईएमएस 27जून 2025