मुंबई (ईएमएस)। जहीर इकबाल के साथ शादी को लेकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि वह इन बातों को ज़्यादा तवज्जो नहीं देतीं। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, “सच बताऊं तो मैं इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती। मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचती हूं। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है।” सोनाक्षी ने यह भी स्पष्ट किया कि काम को लेकर उनका अपने परिवार के साथ कोई मनमुटाव नहीं है और उन्होंने हाल ही में अपने भाई कुश सिन्हा के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। कुश सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय में काम करने को लेकर सोनाक्षी ने बताया, “मैंने पहले भी कई नए डायरेक्टर्स के साथ काम किया है और हमेशा कोशिश की है कि उन्हें सपोर्ट करूं। नए डायरेक्टर्स फ्रेश एनर्जी लेकर आते हैं और कुश को अच्छी तरह पता था कि उन्हें फिल्म में क्या हासिल करना है। इससे हम सभी का काम आसान हो गया।” उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग के दौरान उनके और कुश के बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं थी। “मुझे लगा था कि शायद हमारे बीच कुछ छोटी-मोटी बहस होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सेट पर माहौल बहुत प्रोफेशनल था और जब आप वर्क मोड में होते हैं तो इन छोटी बातों पर ध्यान नहीं जाता,” सोनाक्षी ने स्पष्ट किया। बता दें कि सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय को उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा मानी जा रही है और इसके जरिए सोनाक्षी एक बार फिर एक गंभीर किरदार में दिखाई देंगी। बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की शादी को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन इस खास मौके पर एक बार फिर उनके परिवार को लेकर उठे सवालों ने सुर्खियां बटोरी हैं। शादी के वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश इस शादी से खुश नहीं थे और उन्होंने शादी में शिरकत नहीं की थी। सुदामा/ईएमएस 28 जून 2025