वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ हो रहा था बुरा व्यवहार, पुलिस ने किया सील नोएडा,(ईएमएस)। यूपी में नोएडा के सेक्टर-55 में स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया। जहां राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने छापा मारा और करीब 40 बुजुर्गों को वहां से सुरक्षित निकाला। इस कार्रवाई के बाद आश्रम को प्रशासन ने सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टीम ने जब आश्रम का निरीक्षण किया, तो वहां बुजुर्गों की हालत देख हैरान रह गई। एक बुजुर्ग महिला के हाथ बांधे हुए थे और उसे कमरे में बंदकर रखा था। वहीं पुरुष बुजुर्गों को तहखाने जैसे अंधेरे कमरों में ताला लगाकर रखा था। कई बुजुर्गों के पास कपड़े तक नहीं थे और वे बहुत बुरी हालत में थे। कुछ बुजुर्ग गंभीर बीमारियों से पीड़ित पाए गए हैं। यह जांच उस वीडियो के बाद हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में बुजुर्ग महिला के बंधे हुए हाथ और उसे बंद कमरे में रखने की तस्वीरें थीं। यह वीडियो समाज कल्याण विभाग लखनऊ तक पहुंचा, जिसके बाद आश्रम में छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक इस संस्था में बुजुर्गों को रखने के लिए ढाई लाख रुपए डोनेशन के रूप में लिए जाते थे, साथ ही महीने के 6 हजार रुपए रहने और खाने के नाम पर लिए जाते थे। जब टीम ने बुजुर्गों के परिजनों से बात की तो उन्होंने सब कुछ सामान्य बताया और मामले को दबाने की कोशिश की। छापेमारी में यह भी पता चला कि इस आश्रम में बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई प्रशिक्षित स्टाफ नहीं था। बुजुर्ग खुद अपनी देखभाल कर रहे थे। एक महिला ने खुद को नर्स बताया, लेकिन जांच में पता चला कि वह केवल 12वीं पास थी और कोई मेडिकल ट्रेनिंग नहीं की थी। नोएडा पुलिस ने बताया कि राज्य महिला आयोग की शिकायत के बाद इस आश्रम का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन के सहयोग से आश्रम को सील कर दिया गया है और सभी बुजुर्गों को सरकारी मान्यता प्राप्त ओल्ड एज होम में भेजा जा रहा है। आश्रम प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है। महिला आयोग और प्रशासन मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं इस घटना ने बुजुर्गों के प्रति समाज की जिम्मेदारी और सरकार की निगरानी पर सवाल खड़े किए हैं। सिराज/ईएमएस 28जून25 --------------------------------