01-Jul-2025
...


-पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- ये सब मीडिया में चल रहा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। चीन से पांचवीं पीढ़ी के जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की खबरों के बीच पाकिस्तान सरकार ने अब यू-टर्न लिया है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ कहा है कि पाकिस्तान और चीन के बीच इस लड़ाकू विमान को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ये सब मीडिया में चल रहा है, चीनी डिफेंस सेल्स को बढ़ावा देने के लिए। हमारे पास ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं है। अब सवाल ये उठा रहा है कि अगर कोई डील नहीं हुई, तो फिर पिछले कुछ हफ्तों से ये खबरें कहां से आ रही थीं कि पाकिस्तान 40 जे-35ए फाइटर जेट चीन से आधी कीमत पर खरीदने जा रहा है? कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान वायुसेना ने इन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है और पायलटों का प्रशिक्षण भी चीन में शुरू हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी अगस्त 2025 तक शुरू हो सकती है और भुगतान शर्तें भी आसान रखी हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक हालत ऐसी है कि वह 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर खरीद सके? देश ने अभी-अभी 1000 अरब पाकिस्तानी रुपये की 118 विकास परियोजनाएं रद्द कर दी हैं, जबकि रक्षा बजट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए उसे 2.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए कर दिया है। चीन आज के समय पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है। 80 फीसदी मिलिट्री इन्वेंट्री चीन से आती है। जे-10सी फाइटर जेट से लेकर एचक्यु-9 एयर डिफेंस सिस्टम तक। भारत के साथ पिछली झड़प में भी यही हथियार इस्तेमाल हुए थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आसिफ की किसी टिप्पणी ने सवाल खड़े किए हों। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फाइटर जेट गिराए थे, लेकिन जब उनसे सबूत मांगा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25