अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025
...


-ट्रंप को लगेगा झटका, एलन मस्क ने फिर की बिल की आलोचना वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या चाहते हैं यह कोई नहीं जानता उनके खास दोस्त और जिस एलन मस्क ने चुनाव प्रचार करके उन्हें राष्ट्रपति बनाने में मदद की उन्हें भी ट्रंप अपना नहीं बना सके। इस दर्द छलका तो एलन मस्क ने अपने एक्स पर लिखा- अमेरिका में अब नई पार्टी की ज़रूरत है क्योंकि मौजूदा दो पार्टियां एक जैसी ही हो चुकी हैं। टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खर्च संबंधी बिल की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह बिल दिखाता है कि देश को अब एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है। उन्होंने न सिर्फ ट्रंप के बिल में किए गए खर्चे को ‘पागलपन’ बताया, बल्कि कर्ज की सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर भी तंज़ कसा। बता दें पहले भी ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल वाले खर्च को लेकर एलन मस्क कह चुके हैं। ट्रंप से इस बिल को लेकर सार्वजनिक तौर पर बहस भी हुई थी लेकिन उन्होंने बाद में अपना बयान वापस ले लिया था। मस्क के कारोबार पर भी इसका असर पड़ा था और उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू 150 अरब डॉलर तक गिर गई थी। इसके बाद से मस्क और ट्रंप के बीच बिल को लेकर बहस होती रहती है लेकिन एलन मस्क का नई राजनीतिक पार्टी वाला बयान ट्रंप को ज़रूर झटका देगा। मस्क ने अपनी पोस्ट में अमेरिका के पॉलिटिकल सिस्टम पर करारा तंज कसते हुए पोर्की पिग पार्टी जुमले का इस्तेमाल किया है। यहां पर पोर्की पिग उन्होंने किसी औपचारिक पार्टी के लिए सीधे तौर पर नहीं लेकिन अमेरिका की राजनीति नीतियों और खर्चीले बिल को लेकर इस्तेमाल किया है। पोर्की पिग लूनी ट्यून्स के कार्टून कैरेक्टर का नाम है, जो अपनी कॉमिक छवि और भोलेपन की वजह से जाना जाता है। मस्क इस जुमले के जरिए अमेरिका के एकल पार्टी सिस्टम को निशाना बना रहे हैं और उनका कहना है कि ये पार्टियां जनता को छोड़कर सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। एलन मस्क का राजनीतिक सिस्टम पर प्रहार और नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत वाले बयान को मिलाकर देखा जाए, तो ये अमेरिका के भविष्य की कुछ और कहानी दिखा रहा है। पहले ट्रंप व्यापार के रास्ते से राजनीति तक पहुंचे, तो क्या अब मस्क भी इसी तैयारी में हैं? हालांकि इस मामले में भी पेंच फंसे हैं। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25