इन्दौर (ईएमएस) एक गरिमामय शपथ समारोह में माहौल उस समय मार्मिक और भावनात्मक बन गया जब नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बैजिंग उनके अभिभावकों द्वारा ही की गई इसके चलते उपस्थित जनसमूह भी भाव विभोर हो गया। यह अद्भुत नजारा चोइथराम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में आयोजित इन्वेस्टिचर सेरेमनी-25 के आयोजन में छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे जाने के दौरान नजर आया। इसके पहले कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मयूरी अत्रोलिया ने छात्र परिषद को सशक्त नेतृत्व हेतु शपथ दिलाई और उन्हें संस्थान का गौरव बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हेड गर्ल के रूप में कु. वंशिका जोशी तथा हेड बॉय के रूप में अनिकेत घेघट का चयन इस वर्ष हुआ है वहीं विभिन्न हाउस कैप्टनों में वायु हाउस कु. जान्हवी महापुरुष, पृथ्वी हाउस जयदीप जोशी, अमृत हाउस कु विदुषी कोठारी, अग्नि हाउस कु. विजयलक्ष्मी सिंह परिहार को बना उन्हें दायित्व सौंपा गया है। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025