राष्ट्रीय
01-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय नौसेना को आज एक और अत्याधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट मिलने जा रहा है। रूस के कालिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में आईएनएस तमाल को आज 1 जुलाई को भव्य समारोह में कमीशन किया जाएगा। इस अवसर पर पश्चिमी नौसेना कमान के कमांडर वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में भारत और रूस के कई शीर्ष सरकारी व रक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आईएनएस तमाल एक मल्टी-रोल स्टील्थ फ्रिगेट है, जिसे भारत और रूस की संयुक्त साझेदारी में निर्मित किया गया है। इस युद्धपोत में 33 फीसदी स्वदेशी उपकरण शामिल हैं, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईएनएस तमाल को पश्चिमी नौसेना कमान के अधीन तैनात किया गया। यह जहाज अरब सागर और कराची के समीपवर्ती समुद्री क्षेत्र में भारत की समुद्री सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। अत्याधुनिक हथियारों और रडार सिस्टम से लैस यह फ्रिगेट भारतीय नौसेना की शक्ति में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा। हिदायत/ईएमएस 01जुलाई25