-एअर इंडिया और बोइंग के खिलाफ लंदन की कानूनी फर्म से ले रहे सलाह अहमदाबाद,(ईएमएस)। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया 171 विमान हादसे में जान गंवाने वालों के ब्रिटेन में रह रहे परिजन अब एअर इंडिया और बोइंग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रहे हैं। ब्रिटेन में रहने वाले पीड़ित परिवार लंदन की कानूनी फर्म से बातचीत कर रहे हैं ताकि संभावित मुकदमे दायर किए जा सकें। ये मुकदमे मुख्य रूप से मुआवजे की राशि बढ़ाने को लेकर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस हफ्ते यूके में रहने वाले कई परिवारों के साथ बैठकें निर्धारित की गई हैं, जिनमें कानूनी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इन बैठकों के बाद अगली कार्रवाई को लेकर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। लंदन की कानूनी फर्म ने कहा कि हम एअर इंडिया की मुख्य विमानन बीमा कंपनी टाटा एआईजी की ओर से हाल ही में की गई वित्तीय सेटलमेंट की शुरुआती पेशकशों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत एअर इंडिया की उन जिम्मेदारियों की भी जांच कर रहे हैं, जिनके तहत पीड़ित परिवारों को अग्रिम भुगतान देना होता है। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25