एसएसपी ने एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइलों को उनके मूल स्वामियों को सौपा हरिद्वार (ईएमएस)। जनपद हरिद्वार में खोये हुए मोबाइलों को विभिन्न थाना पुलिस द्वारा 311 मोबाइल फोन रिकवर किये है। जिनकी बाजार में कीमत 43,76,450 रूपये बतायी जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने रिकवर किये गये मोबाइलों को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उनके मूल स्वामियों के सुपूर्द किये गये। हरिद्वार में खोये गये मोबाइलों को मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों के लिए खुशी भरा दिन साबित हुआ है। बताया जा रहा हैं कि रिकवर किये गये मोबाइलों में बेहद कीमती मोबाइल भी शामिल है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर साईबर सेल टीम हरिद्वार द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रें में अंकित मोबाइल विवरण को सीईआईआर पोर्टल एवं सर्विलांस व थानो के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 43,76,450 लाख कीमत के 311 मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया। विगत वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस द्वारा 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए थे। (फोटो-11) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 जुलाई 2025