बीजिंग,(ईएमएस)। चीन में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में नवाचारों ने एक नई मिसाल कायम की है। 28 जून की रात बीजिंग में चार रोबोट्स की टीमों ने एक अनोखा फुटबॉल मैच खेला। ये सभी रोबोट्स एआई की मदद से पूरी तरह खुद-ब-खुद मैदान में दौड़े, पास दिया और गोल की कोशिशें कीं, वहां भी बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के करके दिखाया। इन ह्यूमनॉइड रोबोट्स को एडवांस्ड विजुअल सेंसर से लैस किया गया था, जिससे वे गेंद को पहचान सकते थे और दिशा तय कर सकते थे। यह इवेंट वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स की तैयारी का हिस्सा था, जो 15 से 17 अगस्त के बीच चीन में आयोजित होंगे। इसमें फुटबॉल के अलावा मैराथन, बॉक्सिंग जैसे खेलों में भी रोबोट्स भाग लेने वाले है। इस पहल के पीछे मौजूद कंपनी के प्रमुख ने कहा, ये खेल रोबोट्स के एल्गोरिदम और उनके हार्डवेयर-सिस्टम को परखने का बेहतरीन मौका देते हैं। हमारा अगला लक्ष्य यह है कि रोबोट्स इंसानों के साथ भी खेल सकें, लेकिन इसके लिए सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। चीन इस दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है और आने वाले समय में यह तकनीक शिक्षा, सुरक्षा, खेल और कई क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकती है। आशीष/ईएमएस 02 जुलाई 2025