अंतर्राष्ट्रीय
02-Jul-2025
...


फ्लोरिडा (ईएमएस)। टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को तार-तार का मामला सामने आया है। 26 साल की एक महिला टीचर ने अपने 16 साल के छात्र को प्रेम जाल में फंसा लिया और कई साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामला अमेरिकी राज्य मिशिगन के वाटरफोर्ड का है। यहां स्कूल में पढ़ाने वाली पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन सैनरोमन पर एक 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। सैनरोमान पोन्टिएक की रहने वाली हैं। यह घटना 2023 में उस समय घटी जब सैनरोमान वाटरफोर्ड टाउनशिप स्थित ओक्ससाइड प्रेप अकादमी में टीचर थीं। यह स्कूल डेट्रॉइट शहर से करीब 30 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट में सरकारी वकीलो के हवाले से बताया गया है कि यह मामला तब सामने आया जब सैनरोमन ने अपने एक सहकर्मी को इस अवैध संबंध के बारे में बताया, जिसके बाद उस सहकर्मी ने अधिकारियों को बताया। सैनरोमन के खिलाफ तीन गंभीर थर्ड डिग्री क्रिमिनल सेक्सुअल कंडक्ट के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 15 साल की जेल हो सकती है। सरकारी वकील ने बताया कि यह यौन संबंध 2023 में शुरू हुआ, जब सैनरोमन ओकसाइड प्रीप अकादमी में बतौर टीचर कार्यरत थीं। इस दौरान सैनरोमन ने एक 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाए, जो कानूनन अवैध है, क्योंकि मिशिगन में शिक्षक और छात्र के बीच ऐसा कोई भी संबंध अपराध माना जाता है, मैकडोनाल्ड ने जोर देकर कहा कि कोई भी स्कूल कर्मचारी, चाहे वह शिक्षक हो या कोच, यदि वह किसी छात्र के साथ संबंध बनाने की कोशिश करता है, तो यह अपराध है, चाहे उसकी शुरुआत कोई भी करे। मैकडॉनल्ड ने कहा कि यह टीचर जिस पद पर थीं, वहां उन्होंने एक नाबालिग छात्र का शोषण कर विश्वासघात किया है। यह आरोप माता-पिता और समुदाय द्वारा शिक्षकों में रखे गए विश्वास का सबसे बड़ा उल्लंघन है। यह मामला हाल के महीनों में शिक्षकों और नाबालिग छात्रों के बीच अनुचित संबंधों से जुड़े कई मामलों में से एक है। हाल ही में फ्लोरिडा में एक 32 साल की शिक्षिका सारा जकास पर 14 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप लगे हैं, और इलिनोइस में एक शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर 52 अतिरिक्त आरोपों के साथ मुकदमा चल रहा है। ये मामले स्कूलों में शिक्षक-छात्र संबंधों की निगरानी और सुरक्षा उपायों की जरुरतों को रेखांकित करते हैं। सिराज/ईएमएस 02 जुलाई 2025