7 सितंबर को हो सकता है भारत-पाक मुकाबला मुम्बई (ईएमएस)। एशिया कप क्रिेकेट टूर्नामेंट 2025 को लेकर अभी तक एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरु होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा हालांकि इसका मेजबानी अधिकार भारत के पास ही रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार इसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भाग लेंगी। ये टूर्नामेंट टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप में खेला जाएगा। इसमें पहले ग्रुप स्तर का मुकाबला होगा जिसके बाद सुपर फोर दौर खेला जाएगा। इसके बाद सुपर फोर की शीर्ष दो टीम 21 सितंबर को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि भारत एशिया कप की मेजबानी से हट सकता है पर बाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रकार की अटकलों को खारिज कर दिया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, एशिया कप या किसी भी एसी भी इवेंट को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की है और न ही एसीसी को कोई पत्र लिखा गया है। इसमें ग्रुप स्तर के बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भी मुकाबला कर सकती हैं। गिरजा/ईएमएस 02जुलाई 2025