खेल
15-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भले ही लॉर्ड्स में अपनी नाबाद 61 रनों की पारी से भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाये पर इस मैच में उन्होंने एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा 7,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गये। इसमें अब तक ऋषभ पंत, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और मंसूर अली खान पटौदी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने 7,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। 361 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 302 पारियों में पूरे किये। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 39 अर्द्धशतक लगाये। उन्होंने 33.41 के औसत से 7,018 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रनों का रहा। 83 टेस्ट मैचों में उन्होंने 36.97 की औसत से 3,697 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। इस श्रृंखला के दौरान तीन मैचों में उन्होंने छह पारियों में 109.00 की औसत से 327 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 है। वह अब तक सीरीज में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह इंग्लैंड में लगातार चार या अधिक अर्द्धशतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी के रूप में पंत (2021-25 के बीच पांच अर्द्धशतक) और गांगुली (2002 में चार अर्द्धशतक) की विशिष्ट श्रेणी में शामिल हो गए हैं। महान वीनू मांकड़ (1952 में 72 और 184) के अलावा वह लॉर्ड्स में दोनों पारियों में पचास से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। गिरजा/ईएमएस 15जुलाई 2025