सुबह-शाम होने वाली आरती में 50 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था नई दिल्ली,(ईएमएस)। बाबा अमरनाथ यात्रा और सावन माह को देखकर जम्मू-कश्मीर के पौनी स्थित शिवखोड़ी धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरु हो चुका हैं। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने को देखकर शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड ने दर्शन और आरती की व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिया है। बदलाव के बाद अब प्रतिदिन सुबह-शाम होने वाली आरती में 15-20 श्रद्धालुओं की जगह करीब 50 श्रद्धालुओं को बैठने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, अत्यधिक भीड़ होने पर पुरानी गुफा को अस्थायी रूप से बंद कर सकते है, जिससे श्रद्धालु केवल नई गुफा से दर्शन कर पाएंगे। फिलहाल, दोनों गुफाएं खुली हैं और श्रद्धालु आकर उससे दर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है एक तरफ बारिश होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है दूसरा मौसम सुहावना होने पर श्रद्धालु भोले शंकर के दर्शन करने के लिए गुफा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। रनसू से 3 किलोमीटर रास्ता श्रद्धालु पैदल, घोड़ा एवं पिट्ठू, पालकी का प्रयोग करने के बाद तय कर रही थे। शिवखोड़ी में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए पूरा यात्रा मार्ग बम भोले के जयघोष से गूंज रहा है। बीते दो दिनों में, शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के अनुसार, 9,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन किए हैं। श्राइन बोर्ड ने आधार शिविर रनसू में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की हैं। बाबा अमरनाथ की यात्रा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि भीड़ कम होने पर पुरानी गुफा से प्रवेश और नई गुफा से निकास की व्यवस्था रहती है, लेकिन भीड़ बढ़ने पर केवल नई गुफा का उपयोग होता है। जो श्रद्धालु पुरानी गुफा से दर्शन नहीं करना चाहते, वे नई गुफा से भी प्रवेश कर सकते हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने और 14 जुलाई से रनसू में होने वाले भव्य श्रावण महोत्सव को देखते हुए, शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। कटड़ा से लेकर रियासी, पौनी, दोमेल, भारख, कंडा, रनसू शिवखोड़ी तक हर 20 से 25 मीटर पर सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे है। सावन महीने में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और श्रावण महोत्सव के दौरान प्रत्येक सोमवार को रनसू से शिवखोड़ी गुफा तक निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भी काफी उत्साह देखा जाता है। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड की वाइस चेयरमैन और डीसी रियासी निधि मलिक ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को पूजा के साथ-साथ आरती में बैठने की भी व्यवस्था की गई है, और उन्हें श्रावण महोत्सव में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आशीष दुबे / 02 जुलाई 2025