03-Jul-2025
...


कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) में शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लें। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में कम मार्क्स के चलते अगर किसी छात्रा का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाता है तो उसके लिए इंडियन आर्मी के प्रतिष्ठित संस्थान एएफएमएस से बीएससी नर्सिंग कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है। इस कोर्स में चयन होने पर न केवल चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है, बल्कि स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इतना ही नहीं, कोर्स पूरा होते ही भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प में नौकरी भी मिलती है। परमानेंट कमिशन मिलता है। नीट यूजी 2025 पास छात्राएं इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सेना के छह संस्थानों की 220 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ व बेंगलुरु में स्थित है। कौन कर सकता है आवेदन - केवल अविविवाहित / डिवोर्स्ड / कानूनी तौर पर अलग हो चुकीं / विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। - भारत की नागरिक हों। - उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2008 के बीच हुआ हो। - उम्मीदवार मेडिकली फिट हो। लंबाई कम से कम 152 सेमी हो। - उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ रेगुलर मोड में एक बार में पास की हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व इंग्लिश का एग्रीगेट मार्क्स 50 फीसदी से कम न हो चयन कैसे होगा नीट यूजी स्कोर से अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आप शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं तो टेस्ट (टेस्ट ऑफ जनरल इंटेलिजेंस एंड जनरल इंग्लिश), साइकोलॉजिकल असेसमेंट, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट आना होगा। इसकी तिथि बता दी जाएगी। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस ऑफिसर के तौर पर आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में सेवाएं देना अनिवार्य होगा। इसके लिए बॉन्ड भी साइन करना होगा। यूं बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट नीट यूजी 2025 का स्कोर, जनरल इंटेलिजेंस व जनरल इंग्लिश का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट , साइकोलॉजिकल असेसमेंट व इंटरव्यू। चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन के समय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) , आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में सेवा देने के लिए बॉन्ड/ एग्रीमेंट साइन करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फ्री राशन, मुफ्त रहने की जगह, यूनिफॉर्म भत्ता, मासिक स्टाइपेंड मिलेंगे। आवेदन फीस - 200 रुपये। एससी व एसटी को लिए कोई फीस नहीं। 03 जुलाई ईएमएस फीचर