खेल
03-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा है भारतीय टीम अगर दूसरे टेस्ट के साथ ही सीरीज भी जीतना चाहती है तो उसे अपनी रणनीति पर ध्यान देना होगा। इसके लिए उसके गेंदबाजों को आक्रामक रुख अपनाते हुए नई गेंद से विकेट लेने होंगे। पनेसर ने कहा कि मेजबान टीम पहले 10 ओवर में बहुत धीरे-धीरे खेलती है क्योंकि गेंद स्विंग करती है। वहीं जब गेंद में तेजी नहीं रहती तो वह तेजी से रन बनाती है। इसलिए वे जो कर रहे हैं वह यह है कि वे ज़्यादा सूझबूझ से आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को भी आक्रामक रवैया अपनाते हुए विकेट लेने चाहिये। उन्हें यही करना है और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि वे हमेशा पीछे रह जाएंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरह नई गेंद से विकेट लेने की जरूरत है। उन्हें यहां भी यही करना होगा। टेस्ट मैच जीतने का तरीका यह है कि भारत को नई गेंद से विकेट लेने चाहिए। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट कप्तान के तौर पर युवा शुभमन गिल के अनुभवहीन होने से शुरुआत निश्चित रूप से अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत में ही हार का सामना करना पड़ा है पर अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण तैयार करने का प्रयास करना चाहिये। उनका मानना ​​है कि प्रसिद्ध कृष्णा को काफी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वहीं रविन्द्र जडेजा रक्षात्मक स्पिनर हैं, मुझे लगता है कि इससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिलेगी। गिरजा/ईएमएस 03 जुलाई 2025