राज्य
03-Jul-2025
...


० टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बनकर डराया, 17 दिनों तक ठगता रहा फ्रॉड कॉलर अंबिकापुर(ईएमएस)। जिले में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार सीआरपीएफ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर. महेंद्र हुए हैं, जिन्होंने साइबर ठग के झांसे में आकर 22 लाख रुपये गंवा दिए। मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ एसआई आर. महेंद्र को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया, दिल्ली का अधिकारी बताया। कॉलर ने कहा कि उनके नाम पर जारी एक सिम का दुरुपयोग हो रहा है और इस संबंध में रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेजी जा रही है। कॉलर ने सिम बंद करने और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर सब इंस्पेक्टर को डरा दिया। भयभीत महेंद्र 17 दिनों तक ठग के संपर्क में बने रहे और अलग-अलग खातों में कुल 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगे जाने का अहसास होने पर उन्होंने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल व ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर ठग की पहचान की कोशिश की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 जुलाई 2025