साहेबगंज,(ईएमएस)। झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहरवा रेलवे क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। पत्थर चिप्स से लदी मालगाड़ी, जो मालदा रेल मंडल के अधीन थी, बरहरवा हिल अपर साइड पर खड़ी थी। अचानक पहाड़ी ढलान के कारण गाड़ी फिसलने लगी और बेकाबू होकर पलट गई, जिससे 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि मालगाड़ी के बेकाबू होते ही एक-के-बाद-एक बोगियां आपस में टकराने लगीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बोगियां पटरी से उतरकर बस्ती की ओर जा गिरीं। पत्थरों से भरी बोगियों के पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर चारों ओर बिखर गए थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, जो एक बड़ी राहत की बात है। हालांकि, इस दुर्घटना में रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। माल (पत्थर चिप्स) बिखरकर बेकार हो गया है। घटना के बाद मालदा रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य जारी है, लेकिन अधिकारियों के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना था इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया धीमी रही। अगर बोगियां बस्ती में गिरतीं, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह तो भगवान का ही शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई। रेल हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। हिदायत/ईएमएस 03जुलाई25