गरियाबंद(ईएमएस)। खरीफ सीजन के बीच खाद और बीज की किल्लत से नाराज़ किसान‑कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर मैनपुर की कृषि सहकारी समिति का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में निकली रैली दोपहर 12 बजे समिति कार्यालय पहुंची, जहां कार्यकर्ता “किसान विरोधी सरकार हाय‑हाय” के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। कानून‑व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। धरना स्थल पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा, “भाजपा सरकार गांव‑गांव शराब पहुंचा रही है, पर किसानों को डीएपी, एनपीके और गुणवत्तापूर्ण बीज नहीं मिल रहे।” ध्रुव के मुताबिक, मैनपुर क्षेत्र में अधिकांश किसान मक्का बो चुके हैं, मगर खाद के अभाव में उन्हें ओडिशा से ऊंचे दामों पर उर्वरक और बीज लाने पड़ रहे हैं। ब्लॉक महामंत्री गेंदू यादव ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने वनांचल की बदहाल हालात गिनाते हुए कहा कि स्कूल भवन जर्जर हैं और किसान‑मजदूर सभी परेशान हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने “डबल इंजन” सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छात्रों से लेकर व्यापारियों तक हर वर्ग नीतियों से त्रस्त है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मैनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद‑बीज की तत्काल उपलब्धता, वितरण में पारदर्शिता और कालाबाज़ारी रोकने की मांग की गई। नेताओं ने स्पष्ट किया कि माँगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और विस्तार पायेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 जुलाई 2025